ग़ज़लें सिर्फ़ अल्फ़ाज़ नहीं होतीं, ये जज़्बात की गहराइयों से निकली हुई वो सदाएँ होती हैं जो दिल की दीवारों को छू जाती हैं। "दिल को छूने वाली ग़ज़ल" एक ऐसी पेशकश है, जहाँ हर शे'र में कोई ना कोई एहसास छिपा हुआ है — कभी तन्हाई का, कभी मोहब्बत का, कभी जुदाई का, और कभी किसी टूटे हुए वादे का। एक शायर के लिए ग़ज़ल साँस लेती है, अश'आर आपस में बात करते हैं और और हर एक लफ़्ज़ एक ईंट की तरह है जिसके बग़ैर कोई मकाँ नहीं बन सकता।
अगर आप शायरी के शौक़ीन हैं या फिर किसी गहरे जज़्बे की तलाश में हैं, तो यहाँ आपको वो अल्फ़ाज़ ज़रूर मिलेंगे जो आपके मन को सुकून देंगे और दिल को छू जाएँगे। और वैसे भी ग़ज़ल अगर दिल को छूने में नाकाम रहे तो इसमें एक शायर की हार है।
तो इस ब्लॉग पोस्ट में पेश है एक ऐसी ग़ज़ल (या कुछ चुनी हुई ग़ज़लें) जो अपने हर मिसरे में एक कहानी बयाँ करती हैं। उम्मीद है ये लफ़्ज़ आपके एहसासात को ज़ुबान देंगे।
दिल को छूने वाली ग़ज़ल
झगड़े भी हुए अक्सर जब हमने मोहब्बत की पर फूल भी थे लब पर जब हमने मोहब्बत की लगने लगा दफ़्तर घर जब हमने मोहब्बत की आने लगा था चक्कर जब हमने मोहब्बत की भूले न मोहब्बत में उन रस्तों के पेच-ओ-ख़म भटके न कभी दर-दर जब हमने मोहब्बत की महबूब की ख़ुश्बू से हो पाया सफ़र आसाँ कोई भी न था रहबर जब हमने मोहब्बत की नफ़रत थी कभी हमको ये प्यार-मोहब्बत से हँसने लगे ख़ुद इस पर जब हमने मोहब्बत की ये वक़्त की बख़्शिश थी माँगा न कभी हमने वरना न थे हम मुज़्तर जब हमने मोहब्बत कीमेरे लिए ग़ज़लें पढ़ना सिर्फ़ एक शौक़ नहीं, बल्कि एक ज़रुरत है — और इस ब्लॉग पर आपको ऐसी और भी दिल को छूने वाली ग़ज़लें, शे'र, और नज़्में मिलती रहेंगी। जुड़े रहिए, पढ़ते रहिए, और अपने जज़्बात को इन हसीन अल्फ़ाज़ के ज़रिए महसूस करते रहिए।
नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताएं कि ये ग़ज़ल आपको कैसी लगी। आपका एक फ़ीडबैक कई नए लफ़्ज़ों को जन्म दे सकता है।
आपको यह पोस्ट भी पसंद आ सकती है : 100+ Best Heart Touching Shayari in Hindi
धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ